बीकानेर से कोलकाता,गुवाहाटी,सूरत और मुंबई फ्लाइट शुरु करने के हो रहे प्रयास- केंद्रीय मंत्रीअर्जुन राम मेघवाल

Bikaner to Kolkata Guwahati Surat and Mumbai flights soon - Arjun Ram Meghwal

Arjun Ram Meghwal , Union Minister Arjun Ram Meghwal, Bikaner to Kolkata Guwahati Surat and Mumbai flights soon, Bikaner to Mumbai Flight, Naal Airport,

Bikaner to Kolkata Guwahati Surat and Mumbai flights soon - Arjun Ram Meghwal

बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। श्री मेघवाल शुक्रवार को सिविल हवाई अड्डा बीकानेर पर हवाईअड्डा सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि जब कोई बीकानेर आए तो लगना चाहिए कि ये बीकानेर का हवाईअड्डा है। लिहाजा बीकानेर के सिविल एय़रपोर्ट को बेहतरीन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। श्री मेघवाल ने हवाई अड्डे की प्रगति की सराहना की और यात्रियों की सुविधा हेतु समर्पित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

बीकानेर को मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस बनाने के प्रयास

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने कहा कि उदयपुर की तरह ही बीकानेर को मैरिज डेस्टिनेशन प्लेस बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे। यहां के होटल्स की हॉस्पिटैलिटी की चर्चा चारों ओर है। एयर कनेक्टीविटी बढ़ने से यह संभव हो पाएगा।

एयरपोर्ट तक जाएंगी इलेक्ट्रिक बस

बैठक में एयरपोर्ट तक आने जाने की व्यवस्था ठीक करने को लेकर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री मेघवाल ने नगर निगम आयुक्त को इलेक्ट्रिक बस एयरपोर्ट तक चलाने और यहां से फ्लाइट के समय बसों का संचालन करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री मेघवाल ने एनएचएआई पीडी को एयरपोर्ट से करमीसर तक रोड़ पर आगामी सात दिनों में लाइट की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

250 करोड़ की लागत से दो फेज में होगा हवाईअड्डा विस्तार का कार्य

बैठक में सिविल एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बघेला ने हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर बताया कि करीब 250 करोड़ की लागत से हवाई अड्डे का विस्तार दो फेज में होना है। हवाई अड्डे विस्तार को लेकर 23.83 हैक्टेयर भूमि के अधिग्रहण स्वीकृति को लेकर फाइल अंतिम चरण में है। आगामी करीब दो सालों में प्रथम फेज के अंतर्गत करीब 5 एयरबस खड़ी करने और दूसरे फेज में 11 एयरबस खड़ी करने को लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर लिया जाएगा। टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव ने पीपीटी के जरिए एयरपोर्ट की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।

एयरपोर्ट से नेशनल हाइवे और एयरफोर्स गेट तक फोरलेन सड़क

बैठक में पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमरचंद बाकोलिया ने बताया कि एयरपोर्ट से एनएच तक और एय़रपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक रोड़ को फोरलेन का बनाने को लेकर 4.35 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।

समिति के सदस्यों ने जयपुर फ्लाइट नियमित करने समेत दिए विभिन्न सुझाव

बैठक में समिति के सदस्यो ने बीकानेर-जयपुर फ्लाइट नियमित करने, एय़रपोर्ट पर पर्यटन विभाग की ओर से इंफोर्मेशन सेंटर खोलने और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने, नाल सब सेंटर को पीएचसी में अपग्रेड करने, एयरपोर्ट पर कैंटीन का किराया कम कर बड़ी कैंटीन शुरू करने समेत विभिन्न सुझाव दिए। जिस पर श्री मेघवाल ने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में समिति के उपाध्यक्ष और खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, समिति के सदस्य गुमान सिंह राजपुरोहिरत, डॉ अशोक मीणा, पंकज अग्रवाल, संपत पारीक, महेन्द्र बोथरा समेत एयरलाइंस प्रतिनिधि, सुरक्षा एजेंसियाँ एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Exit mobile version