बीकानेर : राठी परिवार ने सरकारी अस्पताल में मोर्चरी के लिए दो डीप फ्रीज व ईसीजी मशीन की भेंट

Bikaner : Rathi family donated two deep freeze and ECG machines for the mortuary in the government hospital Panchoo

Rathi family Panchoo, ECG machines, government hospital Panchoo, deep freeze,

Bikaner : Rathi family donated two deep freeze and ECG machines for the mortuary in the government hospital Panchoo

बीकानेर। बीकानेर जिले के पाँचू गांव के भामाशाह राठी परिवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाँचू की मोर्चरी के लिए अस्पताल प्रभारी को दो डीप फ्रीज व एक ईसीजी मशीन अस्पताल को भेंट की।

कोलकाता प्रवासी पाँचू गांव के समाज सेवी हरिकिशन राठी व उनके परिवार द्वारा पाँचू व नोखा में अक्सर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किये जाते रहे हैं।
इसी क्रम में पाँचू अस्पताल में कई वर्ष पहले राठी परिवार ने मोर्चरी का निर्माण करवाया था। अब अस्पताल प्रशासन के कहने पर दो बड़े डीप फ्रीज अस्पताल को सौंपे हैं, साथ ही अस्पताल में एक ईसीजी मशीन भी भेंट की है।

पांचू अस्पताल प्रभारी डॉ एन के सुथार ने बताया कि एक ओर नई ईसीजी मशीन आ जाने से अस्पताल में सुविधा बढ़ जाएगी साथ ही दो डीप फ्रीज मिल जाने से डेड बॉडी को सुरक्षित रखने आसानी हो गयी नही तो इससे पहले डेड बॉडी के लिए बर्फ लानी पड़ती थी ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण कई बार बर्फ नही मिलती थी जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पांचू क्षेत्र से एक्सप्रेस हाइवे निकल जाने के बाद दुर्घटनाओं के मामले भी बढ़ गए हैं ऐसे में डीप फ्रीज की नितांत आवश्यकता थी जो कि राठी परिवार ने पूरी कर दी।

इस अवसर पर हरिकिशन राठी ने बताया कि समाज हित मे कहीं भी कोई कार्य ग्रामीणों द्वारा उनको बताया जाता है तो उनका भरसक प्रयास रहता है कि वो कार्य जल्द से जल्द पूरा करे।

आज ईसीजी मशीन व डीप फ्रीज अस्पताल प्रशासन को सौंपते समय पुरुषोत्तम राठी, हरिकिशन राठी, प्रभारी डॉ नंदकिशोर सुथार, पांचू सरपंच रामचंद्र सियाग, दुर्गेश गर्ग, चाँदरतन राठी, जाट महासभा अध्यक्ष दानाराम मायला, मनोज सुराणा, छगनलाल सुथार, अर्जुन महाराज, राकेश जैन, लालचंद मेहरड़ा सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Exit mobile version