बीकानेर रेल मंडल की आय में हुई 7.87 फीसदी की वृद्धि 

Bikaner Railway Division income increased by 7.87 percent

Bikaner Railway Division, Railway Division,Indian Railway,

Bikaner Railway Division income increased by 7.87 percent

बीकानेर। उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की अगस्त 2025 माह की आय में 7.87 फीसदी की वृद्धि हुई है। मंडल पर निरंतर आय में वृद्वि जारी है। इसकी जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि बीकानेर मंडल पर वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह में आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से प्राप्त आय 57.98 करोड रुपए है। जबकि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त माह तक 53.75 करोड़ रूपये है। इस वित्तीय वर्ष में गत वित्तीय वर्ष की तुलना में अगस्त माह में 7.87 फीसदी की वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक 247.66 करोड़ रूपये की आय अर्जित की है।

उन्होने बताया कि अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक 27.81 करोड रुपए की आय हुई है। जिसमें मालभाड़े से 2025-26 में अगस्त माह तक 228.44 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई है। जबकि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में अगस्त माह तक 216.00 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई।

गत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष अगस्त माह तक 5.76% अधिक आय प्राप्त हुई। अन्य विविध स्रोतों से इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक 72.13 करोड रुपए की आय हुई है। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में  अगस्त माह तक बीकानेर मंडल की कुल आय 576.04 करोड रुपए है l

बीकानेर मंडल पर 208.57 करोड़ यात्रियों ने की यात्रा

बीकानेर रेल मंडल में इस वर्ष 2025-26 में अगस्त माह तक 208.57 करोड़ यात्रियों ने मंडल पर रेल यात्रा की है। बीकानेर रेल मंडल उत्तर-पश्चिम रेलवे में ट्रेन- संचालन के समयपालन में 95.3 फीसदी के साथ दूसरे पर रहा है, जो कि रेल संचलान में श्रेष्ठ पूरे उत्तर-पश्चिम रेलवे में दूसरे स्थान पर है।
Exit mobile version