बीकानेर : सादुल क्लब की पतंग प्रतियोगिता में कनक चौपड़ा टीम चैंपियन

Bikaner : Kanak Chopra team champion in kite competition of Sadul Club

Kanak Chopra team champion, Sadul Club,Sports News, Sadul Club Bikaner, , Sadul Club News,

Bikaner : Kanak Chopra team champion in kite competition of Sadul Club

बीकानेर। धुरंधर पतंग बाज कनक चौपड़ा की टीम ने सादुल क्लब पतंग प्रतियोगिता उत्सव-2025 का खिताब जीत लिया। बहुत ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में चौपड़ा की टीम ने सीनियर पतंगबाज ओम सिंह शेखावत टीम को 3-2 से हराया। सादुल क्लब की मेजबानी में पहली बार यह पतंग प्रतियोगिता महोत्सव आयोजित किया गया। पतंग प्रतियोगिता महोत्सव का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष तेज अरोड़ा ने किया। प्रतियोगिता के मुकाबले दो समूहों की टीमों के बीच हुए। इनमें महाराजा गंगा सिंह ग्रुप और महाराजा सादुल सिंह ग्रुप में चार चार टीमें शामिल की गई।

महाराजा गंगा सिंह ग्रुप में मनोज सोलंकी, अजय भटनागर राजेंद्र स्वामी, धर्मेंद्र चौधरी की टीमें और महाराज सादुल सिंह ग्रुप में देवेंद्र सिंह मेड़तिया, प्रफुल्ल चंद्र सोनी, कनक चौपड़ा व ओम सिंह शेखावत की टीमें शामिल थी। महाराजा गंगा सिंह ग्रुप से मनोज सोलंकी व अजय भटनागर और महाराजा सादुल सिंह ग्रुप से कनक चोपड़ा व ओम सिंह शेखावत की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची ।

सेमीफाइनल में मनोज सोलंकी की टीम को ओम सिंह शेखावत टीम ने और कनक चोपड़ा टीम ने अजय भटनागर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान क्लब के सदस्यों ने जमकर लुत्फ उठाया। किसी भी खिलाड़ी की पतंग कटती, दर्शकों का ‘”हुजूम बोई काट्या हे” की आवाज से गूंज उठता। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों की नजरें भी आकाश में गड़ी रहती।

इस चैंपियनशिप में असलम व इरशाद ने फ्रंट अंपायर जीवन कुमार, अयान, शहजाद (बॉबी) व अनिल मिश्रा ने क्रीच अंपायर की भूमिका निभाई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्लब के सचिव हनुमान सिंह राठौड़ ने विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Exit mobile version