राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित हुई बीकानेर की झांकी

Bikaner Jhanki displayed in state level Republic Day function

Republic Day, 26 january 2025, Bikaner Jhanki,

Bikaner Jhanki displayed in state level Republic Day function

हेरिटेज रूट, सोलर पार्क और एक पेड़ मां के नाम थीम को मिली सराहना

बीकानेर। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में रविवार को आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बीकानेर जिले की झांकी प्रदर्शित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी रही। वहीं मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के मार्गदर्शन में तैयार झांकी का मुख्य भाग रामपुरिया हवेलियों की तर्ज पर तैयार किया गया। इसे सोलर पार्क, एक पेड़ मां के नाम और हेरिटेज सिटी की थीम पर तैयार किया गया। सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ इसे जीएसएस से जोड़ा गया और इसके माध्यम से स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई करते हुए प्रदर्शित किया गया। इसमें अमृत सरोवर भी दर्शाया गया। वहीं हेरिटेज थीम पर बीकानेर की हवेलियां, रोबीले, पापड़, भुजिया, कशीदाकारी, नृत्य करते ऊंट, उस्ता कला, झरोखे सहित 14 प्रमुख विशेषताओं को दर्शाया गया।

इसमें बीकानेरी पाटा, लक्ष्मीनाथ मंदिर, बीकाजी की टेकरी, पुराने शहर के सब्जी बाजार आदि के जीवंत मॉडल प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही बीकानेर को मुख्यमंत्री द्वारा दी गई बीकानेर विकास प्राधिकरण की सौगात को भी शामिल किया गया।

झांकी प्रभारी के तौर पर जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य तथा सह प्रभारी गोपाल जोशी साथ रहे। आचार्य ने बताया कि हेरिटेज थीम पर आधारित झांकी के बड़ी संख्या में अपने कैमरों में कैद किया। झांकी निकासी के दौरान अनेक लोगों ने इसके साथ सेल्फी ली।

Exit mobile version