बीकानेर-अनूपगढ़,रोजड़ी से खाजूवाला तक रेल सेवा मंजूर, फाइनल लोकेशन सर्वे शीघ्र : मेघवाल

Bikaner-Anupgarh, Rojdi to Khajuwala Rail service approved, location survey soon : Meghwal

Rojri , Rojadi, Rojhri, Bikaner to Anupgarh Rail, Rojdi to Khajuwala Rail, Anupgarh to Bikaner Rail, Arjun Ram Meghwal, Minsistry of Railway, location survey, Rail service,

Bikaner-Anupgarh, Rojdi to Khajuwala Rail service approved, location survey soon : Meghwal

बीकानेर। बीकानेर से अनूपगढ़ (Bikaner to Anupgarh) और रोजड़ी से खाजूवाला (Rojdi to Khajuwala) के बीच रेल सेवा (Rail) के लिए रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) से स्वीकृति मिल चुकी है। अब रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 4 करोड़ 62 लाख रूपयों की सहमति मंत्रालय ने जारी की है। पिछले लंबे समय से केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (Arjun Ram Meghwal) अर्जुनराम मेघवाल इसके लिए प्रयासरत थे।

Bikaner-Anupgarh, Rojdi to Khajuwala Rail service approved, location survey soon : Meghwal

4 करोड़ 62 लाख 50 हजार रूपयों की स्वीकृति

केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि रेल मंत्रालय ने उतर पश्चिमी रेलवे को बीकानेर से अनूपगढ़ तक 185 किमी रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 4 करोड़ 62 लाख 50 हजार रूपयों की स्वीकृति भेज दी है। बीकानेर -अनूपगढ़ 130 किलोमीटर और रोजड़ी से खाजूवाला 55 किलोमीटर के बीच फाइनल रेल लाइन सर्वे काम शीघ्र पूरा होगा।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इससे बीकानेर की रेलवे का विस्तार होगा और क्षेत्र के विकास को मिलेगी एक नई रफ्तार मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने जताया रेल मंत्री का आभार

क्षेत्रवासियों की लंबे समय से इस रेलवे लाइन के लिए मांग रही है। रेल मंत्रालय द्वारा जून 2022 में 75 लाख रू. की लागत से प्रिलिमनरी इंजीनियरिंग कम ट्रेफिक सर्वे करवाया गया जिसका सकारात्मक परिणाम आने के बाद अब 4 करोड़ 62 लाख 50 हजार रूपए की लागत से फाईनल लोकेशन सर्वे करवाया जाएगा। सर्वे को स्वीकृति मिलने पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल राज्य मंत्री दानवे साहब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मेघवाल ने प्रसन्नता जताते हुए आश्वासन दिया कि इस फाईनल लोकेशन सर्वे को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। जिसके आधार पर शीघ्र नए रेलवे ट्रेक का कार्य शुरू होगा। इस नई रेलवे लाईन के बनने से संसदीय क्षेत्र बीकानेर के अनूपगढ़, घडसाना, रावला, छतरगढ़, खाजूवाला आदी क्षेत्रों में आवागमन की सुविधाएं बढ़ने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को भी गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। यह नई रेलवे लाईन सीमावर्ती क्षेत्र में सामरिक दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी।

क्षेत्र के नागरिकों ने जताया केंद्रीय मंत्री का आभार

अनूपगढ़, खाजूवाला, बीकानेर के विभिन्न संगठनों ने केंद्रीय मंत्री को शुभकामनाओं के साथ आभार जताया है। बीकानेर के अनूपगढ़, खाजूवाला, घड़साना, रावला, छतरगढ़ इत्यादि स्थानों से निरंतर रेल सेवा के लिए केंद्रीय मंत्री से लगातार इसकी मांग की रही थी।

दिशा कमेटी, भारत सरकार के सदस्य दिल्लू खान ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस रेल लाइन से बीकानेर से अनूपगढ़ का दूरी के साथ आर्थिक रुप से लोगों को फायदा होगा। वहीं आमजन को ​व्यापार,शिक्षा, ​चिकित्सा सेवाओं में खास लाभ होगा।

रोजड़ के भाजपा नेता अंग्रेज सिंह नोखवाल, बीकर सिंह रावला, ओबीसी मोर्चा के सुखजीत सिंह सोखी,भाजपा एससी मोर्चा के प्रेम कुमार मेघवाल, पूर्व सरंपच श्योकत अली पंवार जालवाली इत्यादि ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है।

Tags : Bikaner to Anupgarh Rail, Rojdi to Khajuwala Rail, Anupgarh to Bikaner Rail, Arjun Ram Meghwal, Minsistry of Railway, location survey, Rail service,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version