खाजूवाला में मोबाइल पर लड़की की आवाज में बात कर ठगे रुपये, ऑडियो रिकॉर्ड से किया ब्लैकमेल

Audio calling blackmailed by girls voice in Khajuwala

@दलीप नोखवाल,
खाजूवाला/बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला (Khajuwala, Bikaner) में (Mobile Phone) मोबाइल फोन पर लड़की की आवाज में मीठी-मीठी बातें कर बीस हजार रूपये ठगने व (blackmailed by Audio calling) ऑडियो रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।

खाजूवाला पुलिसथानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि परिवादी रामकुमार ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि अलदीन निवासी बगुला पुत्र अज्जू, मकबुल, अलादिता पुत्र फरीद खान व 16 अन्यों ने लड़की की आवाज में उससे बात कर बीस हजार रुपये ठग लिये तथा उस बातचीत का ऑडियो रिकार्ड कर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया।

उन्होने बताया कि परिवादी का आरोप है कि रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा मारपीट करने वीडियो आरोपियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो कि वायरल भी हो रहा है।

परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 341, 384, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है मामले की जांच हैड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह कर रहे हैं।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने “गजबण पाणी ने चाली ” गाने पर किया धमाकेदार डांस, विडियो हो रहा वायरल

छोटे बच्चों का बॉडी गार्ड बनेगा स्मार्ट ट्रैकर यूनिफॉर्म

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ”हवा कसूत्ती ” डांस के दीवाने हुए लोग, वीडियो यू-ट्यूब पर हुआ वायरल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Tags : Bikaner, Khajuwala, Audio calling

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version