बीकानेर। बीकानेर जिले के खाजूवाला नगरपालिका के वार्ड संख्या 07 के माल कॉलोनी क्षेत्र में सीमाजन छात्रावास से कुम्हार धर्मशाला तक प्रस्तावित डामर सड़क निर्माण कार्य को सीमेंट पोल लगाने की वजह से रोकना पड़ा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा इस मार्ग का नवीनीकरण कार्य प्रगति पर था,लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने बीच सड़क में सीमेंट के पोल गाड़कर कार्य को जबरन रोक दिया। इससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों ने नायब तहसीलदार को इस पूरे मामले की जानकारी ज्ञापन में दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क पिछले तीन दशकों से उपयोग में ली जा रही है और क्षेत्र की महत्वपूर्ण संस्थाओं जैसे सीमाजन कल्याण छात्रावास, अरोड़वंश धर्मशाला, कुम्हार धर्मशाला व जगदम्बा पीजी कॉलेज सहित अनेक ढाणियों को जोड़ती है। ग्राम पंचायत काल में इस पर खड़ंजा व ग्रेवल सड़क बनी थी, अब नगरपालिका में आने के बाद पीडब्ल्यूडी इसे डामर से पक्का कर रहा है।
खाजूवाला नगरपालिका के वार्ड पार्षद साबर सिंह बराड़ तथा वार्डवासियों का आरोप है कि कुछ स्वार्थी तत्व बिना किसी वैध दस्तावेज या आपत्ति के इस सार्वजनिक कार्य में बाधा डाल रहे हैं। इससे न सिर्फ विकास रुका है, बल्कि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा से वंचित करने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय वार्ड 7 के निवासियों व पार्षद ने नायब तहसीलदार हरिशंकर प्रसाद शर्मा को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल व जिला कलेक्टर बीकानेर, एसडीएम का ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की है कि निर्माण कार्य को शीघ्रता से शुरू करवाया जाए और जिन लोगों ने जानबूझकर सड़क अवरुद्ध की है, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
स्थानीय लोगों को विश्वास है कि प्रशासन इस जनहित के मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाएगा और जल्द निर्णय लेकर विकास कार्य को पुनः शुरू कराएगा।