एनयूजेआई की बैठक में जार प्रदेश अध्यक्ष व महासचिव का अनुमोदन

Approval of Jar State President and General Secretary in NUJI meeting

Jar State President, NUJI meeting , NUJI meeting in AP, Vijaywara NUJI meeting,

Approval of Jar State President and General Secretary in NUJI meeting

बीकानेर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया),एनयूजेआई कार्यसमिति की बैठक आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुई। इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेशाध्यक्ष श्याम मारू और महासचिव श्रीलाल जोशी के मनोनयन का अनुमोदन किया गया। एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव भवानी जोशी ने एनयूजेआई की देशभर में गतिविधियों की जानकारी दी। जार के प्रदेशाध्यक्ष श्याम मारू ने राजस्थान की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

विजयवाड़ा के होटल इलापुरम में दो दिन तक चली बैठक में एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने प्रस्तावों की जानकारी दी जिसमें केन्द्र सरकार को संविधान संशोधन कर मौलिक अधिकार में नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ मीडिया की स्वतंत्रता की पृथक से धारा जोड़ने का प्रस्ताव भी शामिल है।

साथ ही मीडिया काउंसिल, नए वेज बोर्ड के गठन और महिला पत्रकारों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए।

प्रस्तावों पर हुई चर्चा में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, महासचिव त्रियुग नारायण तिवारी, उपाध्यक्ष उमेश चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष अशोक मालिक, रवींद्र वाजपेई, राकेश प्रवीर, राजीव शुक्ल, हरेश वशिष्ठ, बलदेव शर्मा, सर्वेश कुमार सिंह, नागेश्वरराव, भवानी जोशी, श्याम मारू, विक्रम जागरवाल, धीरज जोशी, राजेंद्र कुमार स्वामी, दीपक कुमार, सौरभ दुबे समेत बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।

Exit mobile version