बीकानेर जिले के सभी शिक्षण संस्थान 7 मई को बंद

All educational institutions in Bikaner district will be closed on 7 May

Bikaner district, School Closed in Bikaner, educational institutions,

All educational institutions in Bikaner district will be closed on 7 May

बीकानेर। बीकानेर जिले के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय 7 मई 2025 को निर्देशानुसार बंद रहेंगे एवं गृह परीक्षा स्थगित रहेगी। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग की और से जारी की गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रामगोपाल शर्मा ने बताया कि जिलेभर के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। वहीं गृह परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले के समस्त विद्यालयों में छात्र/छात्राओं के लिए विद्यालय में अवकाश रहेगा। जबकि स्टाफ सदस्य विद्यालय समयानुसार उपस्थित रहेंगे।

Exit mobile version