बीकानेर। रेलवे ने बीकानेर जिले के श्रीकोलायत 27 नवंबर 23 को आयोजित कपिल मुनि मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (03 जोडी) एवं लालगढ-कोलायत-लालगढ स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन करने का निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बीकानेर जिले के श्रीकोलायत के श्रीकपिल मुनि मेले के लिए निम्न ट्रेनों का होगा संचालन।
1. बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 04807, बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27 .11.23 को बीकानेर से 04.50 बजे रवाना होकर 06.10 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04808, कोलायत- बीकानेर स्पेशल 27.11.23 को कोलायत से 06.40 बजे रवाना होकर 08.00 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
2. बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 04809, बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27.11.23 को बीकानेर से 10.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, कोलायत-बीकानेर स्पेशल 27.11.23 को कोलायत से 12.20 बजे रवाना होकर
13.40 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
3. बीकानेर-कोलायत-बीकानेर (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 04805, बीकानेर-कोलायत स्पेशल 27.11.23 को बीकानेर से 15.00 बजे रवाना होकर 16.40 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04806, कोलायत-बीकानेर स्पेशल 27.11.23 को कोलायत से 17.10 बजे रवाना होकर 18.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लालगढ, नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
4. लालगढ- कोलायत- लालगढ (03 ट्रिप)
गाडी संख्या 04797, लालगढ-कोलायत स्पेशल 26.11.23 से 28.11.23 तक लालगढ से 19.00 बजे रवाना होकर 20.00 बजे कोलायत पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04798, कोलायत-लालगढ स्पेशल 26.11.23 से 28.11.23 तक कोलायत से 20.45 बजे रवाना होकर 21.35 बजे लालगढ पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नॉल हाल्ट व गजनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Tags : Kolyat Kapil Muni Mela , Kapil Muni Mela Special Train , Kapil Muni Mela , Kapil Muni Mela Kolayat ,Indian Railway,