दिवाली व छठ पर्व पर रेलवे ने यात्रियों को दिया 19 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा, 30 में लगे 52 अतिरिक्त डिब्बे

Indian Railway Special Train for Diwali and Chhath Puja 2023

indian railway,Diwali, Diwali,2023, Special trains for Diwali, indian railway special trains, special trains for festive season, special trains for diwali, chhath puja 2023, chhath puja special trains, business news, business news in hindi

Indian Railway Special Train for Diwali and Chhath Puja 2023

जयपुर । दिवाली, छठ पूजा के त्यौंहार सीजन पर सब अपने घरों को लौटते है,जिसके चलते अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल रहती है। यात्रियों को दिवाली व छठ पर्व पर यात्रा में कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेलवे ने त्यौंहार सीजन पर यात्री भार को मध्यनजर रखते हुए 19 जोडी स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन और30 ट्रेनों में 52 अतिरिक्त डिब्बें लगाकर यात्रियों को राहत प्रदान की है।

त्यौंहार के बाद सभी अपने काम पर भी लौटेंगे। इसलिए रेलवे की यह पहल सभी को राहत प्रदान करने वाली है। रेलवे द्वारा यात्री भार की समीक्षा कर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तथा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बें लगाए गए है।

Indian Railway Special Train for Diwali and Chhath Puja 2023

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्न 19 जोडी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें ये ट्रेने शामिल है।

1. गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.11.23 से 28.12.23 तक (08 ट्रिप),
2. गाडी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.11.23 से 29.11.23 तक (08 ट्रिप)
3. गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.11.23 से 31.12.23 तक (08 ट्रिप)
4. गाडी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.23 से 01.01.24 तक (08 ट्रिप)
5. गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.11.23 से 27.11.23 तक (08 ट्रिप)
6. गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.11.23 से 28.12.23 तक (08 ट्रिप)
7. गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.2023 से 25.11.2023 तक (08 ट्रिप)
8. प्रकार गाडी संख्या 09716, तिरूपति-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.10.2023 से 28.11.2023 तक (08 ट्रिप)
9. गाडी संख्या 09627, अजमेर-सोलापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.10.23 से 27.12.23 तक (13 ट्रिप)
10. गाडी संख्या 09628, सोलापुर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.10.23 से 28.11.23 तक (13 ट्रिप)
11. गाडी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.11.23 तक 29.12.23 तक (09 ट्रिप)
12. गाडी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.11.23 से 30.12.23 तक (09 ट्रिप)
13. गाडी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.11.23 से 28.12.23 तक (09 ट्रिप)
14. गाडी संख्या 09008, भिवानी-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.11.23 से 29.12.23 तक (09 ट्रिप)
15. गाडी संख्या 04811, भगत की कोठी (जोधपुर)-दानापुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.11.23 से 29.11.23 तक (04 ट्रिप)
16. गाडी संख्या 04812, दानापुर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.11.23 से 30.11.23 तक (04 ट्रिप)
17. गाडी संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.11.23 से 04.12.23 तक (07 ट्रिप)
18. गाडी संख्या 04814, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.23 से 06.12.23 तक (07 ट्रिप)
19. गाडी संख्या 04711, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 15.11.23 से 27.12.23 तक (07 ट्रिप)
20. गाड़ी संख्या 04712, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 16.11.23 से 28.12.23 तक (07 ट्रिप)
21. गाडी संख्या 04715, बीकानेर-साईनगर शिर्डी स्पेशल दिनांक 18.11.23 से 30.12.23 तक (07 ट्रिप)
22. गाड़ी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी-बीकानेर स्पेशल दिनांक 19.11.23 से 31.12.23 तक (07 ट्रिप)
23. गाड़ी संख्या 05538, दौराई-दरभंगा स्पेशल दिनांक 08.10.23 से 10.12.23 तक (10 ट्रिप)
24. गाड़ी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई स्पेशल दिनांक 07.10.23 से 09.12.23 तक (10 ट्रिप)
25. गाड़ी संख्या 5615, उदयपुर-गुवाहाटी स्पेशल दिनांक 25.10.23 से 29.11.23 तक (6 ट्रिप)
26. गाड़ी संख्या 5616, गुवाहाटी-उदयपुर स्पेशल दिनांक 22.10.23 से 26.11.23 तक (6 ट्रिप)
27. गाडी संख्या 09038, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.10.23 से 30.12.23 तक (13 ट्रिप)
28. गाडी संख्या 09037, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.10.23 से 29.12.23 तक (13 ट्रिप)
29. गाडी संख्या 09040, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.11.23 से 28.12.23 तक (8 ट्रिप)
30. गाडी संख्या 09039, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.11.23 से 27.12.23 तक (8 ट्रिप)
31. गाडी संख्या 07054, लालगढ़-काचीगुढा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.11.23 से 28.11.23 तक (4 ट्रिप)
32. गाडी संख्या 07053, काचीगुढा-लालगढ़ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.11.23 से 25.11.23 तक (4 ट्रिप)
33. गाडी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.11.23 से 24.11.23 तक (3 ट्रिप)
34. गाडी संख्या 07116, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.11.23 से 26.11.23 तक (3 ट्रिप)
35. गाडी संख्या 06220, भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.11.23 से 27.11.23 तक (03 ट्रिप)
36. गाडी संख्या 06219, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.11.23 से 25.11.23 तक (03 ट्रिप)
37. गाडी संख्या 06218, भगत की कोठी (जोधपुर)-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.11.23 से 26.11.23 तक (03 ट्रिप)
38. गाडी संख्या 06217, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.11.23 से 23.11.23 तक (03 ट्रिप)

Tags : Indian railway, Diwali, Diwali,2023,  Special trains for Diwali,  chhath puja 2023, chhath puja special trains,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version