हरियाणा: रेवाड़ी में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल मार्ग अवरुद्व

Indian Railway, Railway goods train, train derailed,

रेवाड़ी। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में अटेली-नारनौल के पास मिर्जापुर -बाछौद रेलवे सेक्शन पर गांव भीलवाड़ा में शुक्रवार को मालगाड़ी (Goods train) के डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके चलते रेलमार्ग बाधित हो गया और मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में मालगाड़ी के चालक सहित अन्य कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे है। इस घटना की सूचना मिलने के रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

ये रेलमार्ग हुआ अवरुद्व
अटेली -मिर्जापुर बाछोद रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे उतर जाने के बाद रेल मार्ग अवरुद्व हो गया। जिसके कारण कई रेलगाड़ियों के मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है।
गाड़ी संख्या 02066 दिल्ली – सराय रोहिल्ला – अजमेर (02066/Delhi Sarai Rohilla – Ajmer) परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी -अलवर-जयपुर -फुलेरा हेाकर संचालित होगी। वंही गाड़ी संख्या (02993 Sarai Rohilla-Udaipur city) 02993 दिल्ली -सराय रोहिल्ला -उदयपुर सिटी परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी -अलवर -जयपुर-फुलेरा हेाकर अब संचालित होगी।
सूचना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेक को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया।

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version