Raja Raghuvanshi Case : इंदौर (मध्य प्रदेश)। राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने बुधवार को कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे फांसी दी जानी चाहिए। सोनम के भाई गोविंद ने प्रेस कांफ्रेस कर यह जानकारी दी।
उन्होने कहा कि शत प्रतिशत यकीन है कि उसकी बहन सोनम ने ही राजा रघुवंशी की हत्या की है। मैने सोनम से सभी संबंध समाप्त कर लिए है। इससे पहले गोविंद ने राजा रघुवंशी के घर जाकर उनके परिवार से माफी मांगी है और कहा कि वे अपनी बहन के द्वारा किए अपराध के लिए प्रायश्चित करने को तैयार है। इनकी पूरी मदद करुंगा।
गोविंद ने कहा कि मेघालय पुलिस को अब तक जो सबूत मिले है उनके आधार पर शत प्रतिशत यकीन से कह सकता हूं कि सोनम ने ही राजा की हत्या की है। राजा के परिवार से माफी मांगने वाला कौन होता हूं, मैने उनसे माफी इसलिए मांगी क्योंकि उनका बेटा छीन लिया गया है। वहीं सोनम से सारे रिश्ते तोड़ दिए है और अब राजा के परिवार का हिस्सा बन गया हूं। राजा मेरे बहुत करीब था और सोनम के खिलाफ हर कदम उठाऊंगा।
उन्होने कहा कि राज कुशवाहा हमेशा सोनम को दीदी कहकर बुलाता था और उसके परवार के सदस्य भी ऐसा ही कहते है। जबकि सोनम राज को पिछले तीन साल से रक्षा बंधन पर राखी बांध रही थी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी व उसके चार साथी विशाल सिंह चौहान,राज सिंह कुशवाहा,आकाश राजपूत और आनंद को गिरफ्तार किया गया। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम की हिरासत में है और शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन में बंद है।
हनीमून पर गए और हो गई हत्या
दरअसल इंदौर, मध्यप्रदेश निवासी राजा रघुवंशी की हत्या 2 जनू 2025 को मेघालय के सोहरा के पास एक खाई में मिला था। 11 मई 2025 में ही राजा रघुवंशी की शादी सोनम के साथ इंदौर में हुई थी। जिसके बाद दोनो हनीमून पर गुवाहाटी, शिलांग गए। इस दौरान दोनों ही लापता हो गए। जब राजा का शव मिला तो बाद में सोनम वाराणसी—गाजीपुर राजमार्ग पर एक ढ़ाबे के पास मिली, जिसे पुलिस ने गिरफतार कर लिया।