नई दिल्ली। डीडी न्यूज़ पर ‘डिकोड विद सुधीर चौधरी’ के कार्यक्रम ने धमाल मचा दिया है। इससे डीडी न्यूज पर दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी द्वारा प्रस्तुत यह शो बहुत कम समय में डीडी न्यूज़ के प्रमुख प्राइम टाइम प्रसारण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है और देशभर के दर्शकों को बड़े पैमाने पर आकर्षित कर रहा है।
इस कार्यक्रम ने विषयों को आसान और संतुलित तरीके से समझाकर लोगों के समाचार देखने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। शो के पहले ही हफ्ते में टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स) में तेजी और साफ बढोतरी देखी गई। डिकोड की गहराई से जुड़ी कहानियों और बेबाक अंदाज़ ने दर्शकों के दिलों को हुआ है।
इसी वजह से डीडी न्यूज के सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 से 1000 बजे के स्लॉट में दर्शकों की ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह स्लॉट अब प्राइमटाइम में नई पहचान बन गया है।
डिकोड की लोकप्रियता सिर्फ टीवी तक ही नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त रही है। मई 2025 के दौरान डीडी न्यूज़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर ‘डिकोड का प्रदर्शन कमाल का रहा। खास बात यह है कि डिकोड के पहले ही एपिसोड को अब तक लगभग 26 मिलियन व्यूज मिल चुके है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड से कम नहीं है। डीडी न्यूज़ के किसी भी कार्यक्रम ने न्यूज कैटेगरी में इतनी कम अवधि में इतनी जबरदस्त सफलता पहले कभी नहीं देखी।
15 मई 2025 को लॉन्च हुए इस कार्यक्रम ने कुछ ही हफ़्तों में डीडी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर कुल 23.9 मिलियन व्यूज़ हासिल किए, जो मई महीने के कुल 492 मिलियन व्यूज़ का 48-58% है। इसके साथ ही, शो ने 148 मिलियन इंप्रेशन दर्ज किए, जो पूरे महीने के 218 मिलियन इंप्रेशन का 67-89% हैं।
इसी दौरान चैनल को 4.53 लाख नए सब्सक्राइबर भी मिले। यह पूरा डेटा साफ दिखाता है कि मई 2025 में डीडी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर व्यूज, इंप्रेशन और दर्शकों का जुड़ाव डिकोड विद सुधीर चौधरी की वजह से ही बढ़ा।
डिकोड विद सुधीर चौधरी डीडी न्यूज पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है। यह कार्यक्रम सच्चे तथ्यों पर आधारित, देश और दुनिया के महत्वपूर्ण विषयों को संतुलित और स्पष्ट तरीके से प्रस्तुत करता है। ताकि दर्शकों को सही और भरोसेमंद खबरें मिल सकें।
डीडी न्यूज़ देश को निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें देने के अपने संकल्प के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है, और डिकोड जैसे कार्यक्रम दर्शकों के विश्वास को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं।