सोनू सूद बांट रहे ई-रिक्शा, होमटाउन मोगा से की शुरुआत

Sonu Sood is distributing Electric e-rickshaws, starting from hometown Moga

मुंबई। अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने देश के विभिन्न हिस्सों में जरूरतमंद लोगों को (Electric e-rickshaws) इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा वितरित करने का फैसला किया है। उन्होंने अपने गृहनगर मोगा (Moga) में 100 ई-रिक्शा वितरित कर अपनी मुहिम की शुरुआत की।

अभिनेता ने यह पहल बेरोजगारों की मदद करने के लिए शुरू की है, विशेष रूप से उन लोगों को, जो महामारी की चपेट में आ गए थे।सोनू ने आईएएनएस से कहा, मेरी योजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और कई राज्यों में ई-रिक्शा वितरित करने की है। अभी, मैंने अपने गृहनगर पंजाब के मोगा से शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

उनकी मंशा बेरोजगारी को कम करने की उनकी प्रतिज्ञा है।

अभिनेता ने कहा, मैं चाहता हूं कि लोगों को रोजगार मिले, वे आत्मनिर्भर हों और अपना जीवन यापन करें। महामारी के बाद कई लोगों के लिए अपना रोजगार बनाए रखना बहुत मुश्किल हो गया। ई-रिक्शा उनकी मदद करने का एक अच्छा तरीका है। मैं उनसे अनुरोध करूंगा। हर कोई पैसे या अनावश्यक खर्चो को बर्बाद करने के बजाय किसी जरूरतमंद को ई-रिक्शा दे दें, ताकि वे अपने परिवार की मदद कर सकें।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Tags : Sonu Sood , Moga, Electric e-rickshaws,

Exit mobile version