घोउल ने भारतीय हॉरर में मेरी रुचि जगाई : दक्षिण कोरियाई फिल्म निर्माता येओन सांग-हो

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। हॉरर सीरीज घोउल ने दक्षिण कोरियाई फिल्म निर्माता येओन सांग-हो को भारतीय हॉरर और भारत की पौराणिक दुनिया के बारे में जानने और इस शैली में गहराई में उतरने के लिए उत्सुक कर दिया है।

अरब की लोककथाओं से प्रेरित घोउल एक डरावना किरदार है। 2018 में आई इस सीरीज में राधिका आप्टे और मानव कौल ने अभिनय किया था।

सांग-हो ने आईएएनएस से कहा, मैंने हाल ही में घोउल देखा और इसका भरपूर आनंद लिया। इसने मेरे अंदर भारतीय हॉरर में दिलचस्पी पैदा कर दी है। मुझे लगता है कि इस जैसी शैली के एक प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिलना अविश्वसनीय अनुभव होगा।

फिल्म निर्माता सांग-हो को एनिमेटेड फिल्मों द किंग ऑफ पिग्स, द फेक और वैश्विक स्तर पर हिट रही हॉरर फिल्म ट्रेन टू बुसान के निर्देशन के लिए जाना जाता है।

अब वह अपनी आगामी कोरियाई जोंबी थ्रिलर पेनिनसुला का इंतजार कर रहे हैं, जो ट्रेन टू बुसान की अगली कड़ी है। इस सीक्वेल को कोरिया में वायरस फैलने के 4 साल बाद के समय पर बनाया गया है। अब यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज हो रही है जब पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी की चपेट में है। साथ ही वह नए सामान्य के साथ जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।

यह पूछे जाने पर कि महामारी वैश्विक मनोरंजन उद्योग को कैसे प्रभावित करेगी, इस पर फिल्म निर्माता ने कहा, कोई भी इतने बड़े पैमाने पर फैली महामारी की भविष्यवाणी नहीं कर सकता है। मुझे लगता है कि यह अनुमान लगाना लगभग असंभव है कि आगे कैसी स्थितियां रहेंगी। यहां तक कि यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि क्या हम महामारी से पहले की दुनिया में वापस जाएंगे या अब एक नए तरह की दुनिया सामने आएगी।

पेनिनसुला में गैंग डोंग-जीता और ली जंग- ह्यून ने काम किया है। यह फिल्म भारत में जी स्टूडियोज और क्रॉस पिक्चर्स पर 27 नवंबर को रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version