डेल्फिक मूवमेंट के माध्यम से आर्ट और कल्चर को मिलेगा बढ़ावा

Governor Bhagat Koshyari unveiled the logo of 'Delphic Council of Maharashtra'

The Delphic Council of Maharashtra, Bhagat Koshyari, Raj Bhawan, Global Delphic Movement, Maharashtra, Classical Dance Exponent, Member of Parliament, Hema Malini , National School of Drama, Paresh Rawal,

Governor Shri Bhagat Koshyari unveiled the logo of 'Delphic Council of Maharashtra'

मुंबई। ग्लोबल डेल्फिक मूवमेंट को महाराष्ट्र में बढ़ावा मिल सके, इसलिए डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ महाराष्ट्र (Delphic Council of Maharashtra) के लोगो कोराज्यपाल भगत कोश्यारी (Governor Bhagat Koshyari) ने राजभवन (Rajbhavan, Mumbai) में जारी किया।
डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ महाराष्ट्र का लोगो और आइडेंटिटी ’पानी’ को सिम्बोलाइस करता है जो आर्ट के माध्यम से पीस यानि की अमन और शांति का का मेटाफर है।

डेल्फिक गेम्स सदियों से इसी बात को एक्सेमप्लीफाई करते आ रहे है। यह लोगो क्लासिकल डांस एक्सपोनेंट, अभिनेत्री और सासंद हेमा मालिनी और नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के चेयरमैन परेश रावल की उपस्थिति में जारी किया गया।

डेल्फिक गेम्स 2500 साल पुराने है और उनका जन्म ग्रीस में हुआ था। इन्हे ओलिंपिक गेम्स के जुड़वाँ बहन का दर्जा दिया गया था।पिछले कुछ समय में , भारत ने भी इन गेम्स के 3 एडिशन में कई देशों में भाग लिया है और स्वर्ण और रजत पदक साउथ कोरिया और मलेशिया में जीता है।

डेल्फिक मूवमेंट के माध्यम से आर्ट और कल्चर (Culture) को प्रमोट किया जाता है और साथ साथ लोगों के लिए ग्लोबल अवसरों को बढ़ावा दिया जाता है।

इस दौरान साहिल सेठ, प्रेजिडेंट, डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ महाराष्ट्र (The Delphic Council of Maharashtra) ने कहा कि ,“डेल्फिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया के साथ जुड़ना बहुत ही गर्व और सम्मान की बात है .यह लोगों को आर्ट और कल्चर के माध्यम से करीब लाने का काम करता है और साथ साथ लोगों के लिए ग्लोबल अवसरों को खोलता है।

महाराष्ट्र (Maharashtra) का आर्ट और कल्चर (Art and Culture ) को लेकर काफी रिच हेरिटेज है और इस डेल्फिक मूवमेंट के माध्यम से हम सोसाइटी में एक लाइफ लॉन्ग प्रभाव छोड़ना चाहते है। एक्सेक्यूटिव बोर्ड, एडवाइजरी बोर्ड और कमेटी में एक्लेक्टिक लोग मौजूद है और जल्दी ही हम अपने फर्स्ट सेट ऑफ़ इनिशिएटिव अन्नोउंस करेंगे जिसमे बच्चों के लिए आर्ट, एक छोटा फिल्म फेस्टिवल और बहुत कुछ शामिल होगा।

इस दौरान यश बिरला, भाग्यश्री, सलीम सुलेमान, श्रेयस तलपड़े, गणेश आचार्य, हफ़ीज़ कांट्रेक्टर, बॉस्को सीज़र, तेजस्विनी कोल्हापुरे और रमेश प्रसन्ना (इंडियन डेल्फिक कौंसिल के रिप्रेजेंटेटिव ) उपस्थित रहे।

More News : The Delphic Council of Maharashtra, Bhagat Koshyari, Raj Bhawan, Global Delphic Movement, Maharashtra, Classical Dance Exponent, Member of Parliament, Hema Malini , National School of Drama, Paresh Rawal,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version