सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना ने मिशन मजनू की शूटिंग शुरू की

लखनऊ, 11 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना ने गुरुवार को कहा किउन्होंने फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग शुरू कर दी है।

लखनऊ में इस जासूसी थ्रिलर के लिए शूट शुरू हुआ। मिशन मजनू से दक्षिणी अभिनेत्री रश्मिका की बॉलीवुड में शुरूआत हुई है। फिल्म में अभिनेता शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

सिद्धार्थ ने ट्वीट कर कहा, स्पेशल टीम के साथ एक स्पेशल वन। हैशटैग मिशन मजनू।

उनकी सह-कलाकार और मुख्य अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने कहा, आह .. मैं अब मेरी टीम में शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकती। चलिए मिशन शुरू करते हैं। हैशटैग मिशन मजनू।

शांतनु बागची द्वारा अभिनीत जासूसी थ्रिलर भारत के एक महत्वाकांक्षी गुप्त ऑपरेशन पर आधारित है, और 1970 के दशक की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। यह पाकिस्तान में एक भारतीय मिशन की कहानी है।

परवेज शेख, असीम अरोरा, और सुमित बठेजा द्वारा लिखित फिल्म को लखनऊ और मुंबई में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। फिल्म के इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version