कंगना ने खुद की तुलना मेरिल स्ट्रीप, गैल गडॉट से की

मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut )ने मंगलवार को बताया कि उनकी एक्शन स्किल मेरिल स्ट्रीप और गैल गडॉट जैसी है।
उन्होंने कहा, जिस तरह की रेंज मैं एक परफॉर्मर के रूप में अपने किरदारों में दिखाती हूं, वह इस पूरे विश्व में कोई एक्ट्रेस नहीं दिखा पाई है। मेरे अंदर टैंलेंट कूट-कूटकर भरा है जैसे मेरिल स्ट्रीप अपने किरदारों में परतें खोलती हैं। और हां, मेरे अंदर ग्लैमर और एक्शन भी भरा है, एकदम गैल गडॉट जैसा। थलाइवी और धाकड़, यह है मेरा ट्रांसफॉर्मेशन अलर्ट।–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version