महिला सशक्तीकरण की और फिल्में करना चाहती हूं : वाणी कपूर

मुंबई, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि वह इस तरह की और फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं, जो महिलाओं, उनकी जिंदगी और उनके फैसले का जश्न मनाएं।

वाणी कहती हैं, एक महिला होने के नाते मैं कई और ऐसी फिल्में करना चाहती हूं, जो महिलाओं, उनकी जिंदगी और उनके फैसले का जश्न मनाएं। मैं खुशकिस्मत रही हूं कि अपने अब तक के छोटे से करियर में मुझे शुद्ध देसी रोमांस, बेफिक्रे और वॉर जैसी फिल्में मिली हैं, जिसमें महिला होने के कुछ बेहद ही शानदार पहलुओं को उजागर किया गया है। इनमें महिलाओं की जिंदादिली, उनकी महत्वाकांक्षाओं, उनके जज्बे और उनकी ताकत के बारे में बताया गया है।

अभिनेत्री ने कहा कि वह हमेशा से ही ऐसी फिल्में करना चाहती थीं, जिनमें महिलाओं का जश्न आजादी की एक मूरत के रूप में मनाई जाए। कुछ ऐसी फिल्में, जो ये बताए कि महिलाएं क्या-क्या कर सकती हैं और क्या नहीं कर सकती हैं।

आने वाले समय में वाणी अक्षय कुमार अभिनीत बेल बॉटम, रणबीर कपूर अभिनीत शमशेरा और आयुष्मान खुराना अभिनीत चंडीगढ़ करे आशिकी में नजर आने वाली हैं।

–आईएएनएस

एएसएन

Exit mobile version