अमिताभ बच्चन ने बताया अच्छे दोस्त का मतलब

मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को एक अच्छे दोस्त की परिभाषा पेश की। अभिनेता ने कहा कि एक अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की जा सकती है। अभिनेता ने समझाया कि वह ऐसा क्यों महसूस करते हैं।

अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, अच्छे दोस्त सफेद रंग जैसे होते हैं, सफेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है, लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफेद रंग नहीं बना सकते।

बिग बी जल्द ही इमरान हाशमी के साथ चेहरे में और नागराज मंजुले की झुंड में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखे जाएंगे। सुपरस्टार के पास प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version