मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता अरुणोदय सिंह अपनी रोमांटिक स्पाई थ्रिलर लाहौर कॉन्फिडेंसियल की रिलीज के लिए तैयार हैं। उन्होंने आगामी फिल्म में अपने चरित्र के बारे में जानकारी दी है।
अरुणोदय ने कहा, मैं राउफ अहमद काजमी नामक एक सज्जन का किरदार निभा रहा हूं, जो लाहौर में एक बहुत ही युगांतरकारी और अच्छी तरह से जुड़ा हुआ व्यक्ति है, जो देशभर में मुशायरों और सांस्कृतिक/साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है।
अभिनेता ने कहा, वह कई कई लेखकों जुड़ा हुआ है और अपने दयालु प्रवृत्ति की वजह से लोगों द्वारा सराहा जाता है। वह मृदुभाषी और सौम्य है।
यह भी पढ़ें : Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : Mahima plans to use Akshara's confession at the right time
लाहौर कॉन्फिडेंसियल कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित है। फिल्म में ऋचा चड्ढा और करिश्मा तन्ना भी हैं।
फिल्म का प्रीमियर 4 फरवरी को जी5 पर हुआ।
–आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके