मनोज बाजपेयी ने महात्मा गांधी से फिर से प्रेरणा ली

मुंबई, 20 जनवरी (आईएएनएस)। प्रशंसित अभिनेता मनोज बाजपेयी को लगता है कि अब महात्मा गांधी से प्रेरणा लेने का समय आ गया है।

डॉक्यूमेंट्री अहिंसा – गांधी: द पॉवर ऑफ द पॉवरलेस के बारे में किए गए एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मनोज ने व्यक्त किया,

पर बुधवार को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, पीढ़ियों को यह विश्वास करना मुश्किल होगा कि इस ग्रह पर इस महान व्यक्ति ने जन्म लिया। चलो सब इसे देखते हैं, उन्हें पढ़ते हैं और फिर से सभी को प्रेरित करते हैं। हैशटैग अहिंसा, हैशटैग गांधी।

इस बीच, अभिनेता हिट वेब शो द फैमिली मैन के दूसरे सीजन की रिलीज होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

वह एनआईए एजेंट श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी करेंगे।

बाजपेयी के अलावा इस शो में प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर, दर्शन कुमार, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा, महेक ठाकुर और सीमा बिस्वास भी हैं।

सीरीज 12 फरवरी को रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version