ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन उनके जन्मदिन पर होगी रिलीज : रिपोर्ट

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन को 4 सितंबर को उनकी जयंती पर बड़े पर्दे पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। फिल्म की शूटिंग अभी भी लंबित है, और अभिनेता परेश रावल कपूर के अधूरे भागों को पूरा करने के लिए सहमत हो गए हैं।

फिल्म एक 60 साल के आदमी की कहानी है।

मैकगफिन पिक्चर्स के साथ रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म डेब्यूटेंट हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित है।

ट्रेड एनलिस्ट कोमल मेहता ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, शर्मा जी नमकीन, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म इस साल सिनेमाघर में रिलीज होगी और ये फिल्म में उनकी आखिरी परफारमेंस होगी।

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को 67 साल की उम्र में निधन हो गया था।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version