शूजीत सरकार ने बताया पेड़ को गले लगाने का कारण

मुंबई, 11 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता शूजीत सरकार ने सोमवार को खुलासा किया कि पेड़ को गले लगाना क्यों फायदेमंद हो सकता है।

निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, पेड़ की जड़ें आपको हमेशा आश्चर्यचकित कर सकती हैं। जड़ें पत्ते/ मुकुट की तुलना में एक से डेढ़ से तीन गुना अधिक चौड़ी होती हैं। पहले के समय में पेड़ प्रजनन क्षमता, ज्ञान, शक्ति और नवीकरण के प्रतीक थे। इसलिए कुछ मिनटों के लिए एक पेड़ को गले लगाएं और महसूस करें। खुद पर प्रभाव डालते हुए। उत्तर बंगाल।

सरकार इस समय उत्तर बंगाल के जंगलों में बचपन की यादों को ताजा करते हुए अपने परिवार के साथ उत्तर बंगाल में हैं।

सरकार की आगामी फिल्म सरदार उधम सिंह है, जो शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म है, फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में दिखाई देंगे।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version