कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन में शरीक होंगे अनुभव सिन्हा

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा 26 जनवरी को 26 वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे मेमोरियल लेक्चर में शरीक होने के लिए तैयार हैं। वह सोशल रिस्पांसिबिलिटी इन मेनस्ट्रीम इंडियन सिनेमा पर अपने विचार साझा करेंगे।

सिन्हा की समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म मुल्क भी फेस्ट में प्रदर्शित की जाएगी। स्वर्गीय ऋषि कपूर और तापसी पन्नू अभिनीत 2018 की रिलीज एक मुस्लिम परिवार की कहानी है, जो परिवार के एक सदस्य के आतंकवाद में शामिल होने के बाद अपने खोए हुए सम्मान को वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

सिन्हा ने कहा, मैं इस तरह के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में आमंत्रित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जहां मुझे सत्यजीत रे मेमोरियल लेक्चर में अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिलेगा। मैं वहां के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों से मिलने और उनसे बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे खुशी है कि मुल्क की इस समारोह में स्क्रीनिंग की जाएगी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version