आनंद एल राय ने समाप्त किया अतरंगी रे दिल्ली शूटिंग शेड्यूल

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। फिल्मकार आानंद एल राय ने अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष और निमरत कौर अभिनीत अपनी आगामी निर्देशित फिल्म अतरंगी रे की दिल्ली और आगरा शूटिंग शेड्यूल को समाप्त कर दिया।

राय ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह रायसीना हिल पर अपने चालक दल के साथ दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, अतरंगी रे के योद्धा, शेड्यूल का आखिरी दिन काफी लंबा रहा।

इससे पहले, फिल्म का एक हिस्सा आगरा में घाटिया बाजार और अन्य बाजारों में शूट किया गया। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में अक्षय कुमार ने मुगल बादशाह शाहजहां के रूप में कपड़े पहने ताजमहल के सामने खड़े दिखाई दिए।

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के कुछ हिस्सों को वाराणसी और मदुरै में भी शूट किया गया है। हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित अतरंगी रे को 2021 में रिलीज होने की उम्मीद है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version