रणवीर सिंह ने सर्कस की शूटिंग की झलकियां साझा कीं

मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने अपनी आगामी फिल्म सर्कस की शूटिंग से कुछ तस्वीर साझा की हैं। उन्होंने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट पर शूट से तीन तस्वीरें पोस्ट कीं।

छवि में, रणवीर एक थिएटर के अंदर दिख रहे हैं तो एक में थियेटर के बाहर दिख रहे हैं।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित सर्कस, विलियम शेक्सपियर के नाटक, द कॉमेडी ऑफ एर्स का एक रूपांतरण है, जिसमें रणवीर ने डबल रोल किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण शर्मा, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, विराजेश भी हैं।

सर्कस की शूटिंग अगले महीने से होगी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version