प्रियांशु पेन्युली ने रश्मि रॉकेट के लिए गॉल्फ सीखा

मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता प्रियांशु पेन्युली का कहना है कि उनमें हमेशा गॉल्फ के प्रति आकर्षण था और तापसी पन्नू के साथ उनकी आगामी फिल्म ने उन्हें खेल सीखने में मदद की।

प्रियांशु रश्मि रॉकेट में तापसी के साथ दिखेंगे, जिसमें कुछ गोल्फ के दृश्य हैं। अभिनेता खेल से परिचित नहीं थे, इसलिए उन्होंने पहला दिन खेल को समझने में बिताया। उन्होंने फिल्म के दृश्यों में प्रमाणिक दिखने के लिए कोच के साथ काम किया।

उन्होंने कहा, फिल्म में मेरा किरदार गोल्फ खेलता है, इसलिए यह जरूरी था कि मैं इसे सीखूं। मैंने खेल को समझने के लिए एक दिन बिताया और फिर प्रशिक्षण शुरू किया। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मैं हमेशा इस खेल को लेकर रोमांचित था।

प्रियांशु ने कहा, मुझे खुशी है कि फिल्म मुझे कुछ नया सीखने का मौका दे रही है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version