कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर बताया अपना धमाका किरदार

मुंबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म धमाका के अपने किरदार के बारे में बताया है।

उन्होंने अपने किरदार की फोटो साझा की। इसमें अभिनेता लंबे लहराते बाल, पढ़ने वाले चश्मे और एक फॉर्मल सूट में नजर आ रहे हैं। उनकी शर्ट पर खून के धब्बे हैं। इस फोटो को कार्तिक ने कैप्शन दिया, मिलिए अर्जुन पाठक से हैशटैग धमाका।

इस फिल्म को राम माधवानी ने निर्देशित किया है। वहीं रॉनी स्क्रूवाला और माधवानी द्वारा निर्मित फिल्म की को-प्रोड्यूसर अमिता माधवानी हैं। फिल्म एक समाचार चैनल के कामकाज पर आधारित है।

इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन ने थ्रिलर शैली में काम करने की कोशिश की है। वह एक पत्रकार की भूमिका में हैं, जो मुंबई में आतंकी हमले का लाइव प्रसारण कवर करता है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

Exit mobile version