अंकित तिवारी का फेसबुक अकाउंट हैक

मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। गायक-संगीतकारअंकित तिवारी का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वह पिछले एक महीने से फेसबुक की सहायता टीम से मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे का अभी तक हल नहीं किया गया है।

तिवारी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, मेरा फेसबुक खाता हैक कर लिया गया है, जिसके कारण मुझे अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मैं पिछले एक महीने से एफबी टीम से मदद मांग रहा हूं, लेकिन मेरा मुद्दा हल नहीं हुआ है। मैंने उनके द्वारा कही गई हर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन मुझे अभी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने इस पोस्ट में फेसबुक इंडिया को भी टैग किया।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Exit mobile version