सुशांत मामला : शेखर सुमन ने किया डिजिटल विरोध दर्ज कराने का आह्वान

मुंबई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता शेखर सुमन ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (एसएसआर) की मौत के छह महीने बाद उनकी मौत के मामले में डिजिटल विरोध दर्ज कराने की मांग की।

सुमन को लगता है कि मामले को अब बंद करने की जरूरत है, क्योंकि सुशांत के निधन को छह महीने हो चुके हैं और अभी तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है।

उन्होंने रविवार को ट्वीट में कहा, सुशांत को दुनिया छोड़े कल ठीक छह महीने हो जाएगा। फिर भी हम अंतिम फैसले का इंतजार करते हैं। अपराधी कौन हैं? और हम सभी अभी भी न्याय के लिए क्यों रो रहे हैं? क्या कोई उम्मीद बची है? कल हममें से हर एक को एकजुट आवाज उठानी चाहिए। हैशटैग एसएसआर डिजिटिल प्रोटेस्ट।

एक अन्य ट्वीट में, सुमन ने मीडिया से उनके सहयोग और समर्थन की अपील की।

उन्होंने कहा, सभी समाचार चैनलों, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे सुशांत की मौत के मामले की कल फिर से सुनवाई करें और न्याय की मांग करें क्योंकि देर से मिला न्याय, न्याय नहीं होता छह महीने बीत जाने के बाद से मामले को बंद करने की जरूरत है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version