वरुण मेरे दोस्त हैं, उनके साथ डांस करना मेरी किस्मत : सारा अली

मुंबई, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर 1 की रिलीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं।

इस बीच, सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जो उनकी इसी फिल्म के रीमेक गीत हुस्न है सुहाना से है।

इस तस्वीर के साथ सारा ने एक मजेदार कैप्शन लिखा है, जो कुछ इस प्रकार है : वरुण धवन मेरे मेट हैं, उनके साथ डांस करना मेरा फेट है। अभी आ गया गाना सो ह्वाय वेट? जल्दी वॉच इट-डोंट बी लेट।

कुली नंबर 1 साल 1995 में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का रीमेक है, जिसे वरुण के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया था।

इस फिल्म के अलावा, सारा अपनी एक और अगली फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ दिखाई देंगी।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

Exit mobile version