..जब इरफान खान ने बनाया था खुद का मीम

मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। इरफान खान के बेटे बाबिल अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं। बाबिल ने इरफान का मीम शेयर किया है जो दिवंगत अभिनेता ने खुद उन्हें भेजा था।

बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो कोलाज शेयर की, जिसमें दोनों फोटो में अभिनेता अलग-अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

पहले तस्वीर में मैन लिखा हुआ है, जबकि दूसरे में जेक्यू मैन लिखा हुआ है।

इस मीम को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, यह मीम उन्होंने खुद कुछ समय पहले भेजा था।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

Exit mobile version