मनीष पॉल ने शुरू की जुग जुग जियो की शूटिंग

मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता मनीष पॉल ने शुक्रवार को शेयर किया कि उन्होंने वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ अपनी अगली फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग शुरू कर दी है।

इस फिल्म में नीतू कपूर और अनिल कपूर भी हैं, जो फिल्म निर्माता करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है।

मनीष ने कियारा, वरुण और राज मेहता के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, मेरी माँ हमेशा कहतीं है, जुग जुग जियो, तो ये तो होना ही था। मेरा पहला दिन, धर्मा मूवीज के साथ पहली फिल्म। अनिल कपूर सर , नीतू मैम, कियारा, वरुण ,प्राजक्ता कोली और निर्देशक राज मेहता के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर सुपर एक्सायटेड और थ्रिल हूं।

–आईएएनएस

एवाईवी/जेएनएस

Exit mobile version