2020 मेरे लिए माइल्ड स्टोन की तरह रहा : शहनाज गिल

मुंबई, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। पंजाबी अभिनेत्री और गायिका शहनाज गिल ने कहा है कि साल 2020 उनके लिए एक मील का पत्थर रहा है।

शहनाज ने गुरुवार रात को ट्वीट किया, 2020 मेरे लिए मील का पत्थर रहा है। पंजाब की युवा लड़की आप सब के प्रेम और सम्मान पाकर इतना आगे आ गई है। इंस्टाग्राम पर मेरा हैशटैग 2 मिलियन को पार कर गया है। आपको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। मैं हमेशा से शेहनाजियंस की फैंन हूं।

शहनाज गिल को बिग बॉस 13 से काफी फेम मिला है, जिसका समापन 2020 में हुआ। बिग बॉस के घर में शहनाज और शो के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी बनती थी, इस जोड़ी को दर्शकों ने भी खूब सराहा था। यहां तक की सोशल मीडिया पर हैशटैग सिडनाज खूब ट्रेंड किया था।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

Exit mobile version