मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस) अभिनेता करण वाही वर्तमान में खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि कोविड -19 महामारी के कारण बाहर जाने और फिर से काम शुरू करने को लेकर वह दुविधा में थे।
करण ने आईएएनएस से कहा, मैं दुविधा में था। मेरा मतलब है कि यह जानते हुए कि आपके स्वास्थ्य को खतरा है, फिर भी बाहर निकलना आसान नहीं था। मैंने शूट से ठीक एक दिन पहले अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। मैंने सबसे पहले यह सुनिश्चित किया कि सेट पर उचित सुरक्षा सावधानियों का पालन किया जाए। निजी तौर पर मैं बहुत डरा हुआ था। इसलिए मैंने टीम के साथ इस पर विस्तृत चर्चा की थी।
उन्होंने आगे कहा, प्रोडक्शन टीम बहुत सहयोगी थी, और मुझे चैनल पर भरोसा है। इसलिए, मैंने हां कहा और आखिरकार मुझे काम करना है। मैं इतने महीनों से कुछ नहीं कर रहा हूं, इसलिए मुझे लगता है कि यह शो मुझे मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से समझदार बनाने के लिए ठीक है।
खतरों के खिलाड़ी : मेड इन इंडिया में हर्ष लिम्बाचिया, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, एली गोनी और जय भानुशाली भी हैं।
–आईएएनएस
एमएनएस/आरएचए