-
160 साल की शानदार विरासत, शुद्धता और बेहतरीन कारीगरी का उत्सव
जयपुर। जहां परंपरा, शुद्धता और डिज़ाइन एक साथ मिलते हैं, वो सिर्फ एक दुकान नहीं होती – वो एक अनुभव बन जाता है। ऐसा ही अनुभव एक साल पहले 8 जुलाई 2024 को टीबीझेड्-द ओरिजिनल ने जयपुर के वैशाली नगर में अपने पहले स्टोर के साथ शुरू किया था। बीते एक साल में इस ब्रांड की भव्यता, डिज़ाइन और कलेक्शन को जयपुरवासियों ने खूब पसंद किया और उस पर अपना विश्वास जताया है। इसी प्यार और विश्वास का जश्न अब टीबीझेड् मना रहा है 11 से 13 जुलाई तक एक खास तीन दिवसीय उत्सव के रूप में।
इस खास मौके पर टीबीझेड्-द ओरिजिनल ला रहा है जयपुर के लोगों के लिए ढेर सारे ऑफर्स और छूट – जैसे डायमंड ज्वेलरी पर जीरो मेकिंग चार्ज, गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग पर 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट और 22 कैरेट गोल्ड की खास कीमत – सिर्फ ₹8,599 प्रति ग्राम से शुरू। भारत के सबसे पुराने और भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक टीबीझेड्-द ओरिजिनल ने 1864 में मुंबई के झवेरी बाजार से अपनी शुरुआत की थी, और अब यह ब्रांड जयपुरवासियों के दिलों में भी अपनी एक खास जगह बना चुका है।
टीबीझेड्-द ओरिजिनल का जयपुर स्टोर खासतौर पर अपनी ब्राइडल, ट्रेडिशनल और मॉडर्न ज्वेलरी के लिए जाना जाता है। हर डिज़ाइन में राजस्थानी कारीगरी की झलक और आधुनिकता का खूबसूरत मेल दिखता है – चाहे वह इंगेजमेंट रिंग हो या पारंपरिक हार। इस एनिवर्सरी पर ब्रांड का मकसद सिर्फ गहने बेचना नहीं, बल्कि हर ग्राहक को एक यादगार अनुभव देना है। टीबीझेड्-द ओरिजिनल का हर गहना शुद्धता और गुणवत्ता का प्रतीक होता है और यह बीआईएस हॉलमार्क के साथ ब्रांड की ओर से प्रमाणित होता है।

टीबीझेड्-द ओरिजिनल – जहां हर गहना एक कहानी कहता है। इस जश्न में शामिल हों अपने परिवार और दोस्तों के साथ, और चुनिए अपनी अगली सुनहरी कहानी।
विगत कुछ वर्षों में, ग्राहकों के बीच इसने वेडिंग ज्वेलरी के लिए एक पसंदीदा विकल्प के रूप में जगह बनाई है। ब्रांड उत्कृष्ट सोने और डायमंड ज्वेलरी डिज़ाइन्स के लिए जाना जाता है। इसने भारत की बड़े पैमाने पर असंगठित ज्वेलरी इंडस्ट्री में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। विगत 160 वर्षों से टीबीझेड्-द ओरिजिनल उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता मानकों को प्रदर्शित करता आ रहा है। इसे ज्वेलरी पर बायबैक गारंटी देने और भारत में 100% प्रति-हॉलमार्क ज्वेलरी पेश करने वाले पहले ब्रांड के रूप में ख्याति प्राप्त है।
कंपनी ने सन् 1864 में स्थापित एक परिवार द्वारा संचालित एकल-स्टोर वाले व्यवसाय से खुद को एक पेशेवर संगठन में तब्दील किया है। अब इसका नेतृत्व 5वीं पीढ़ी कर रही है। टीबीझेड्-द ओरिजिनल ने पूरे भारत में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। ऐसे में, 12 राज्यों के 27 शहरों में इसके 33 स्टोर संचालित हो रहे हैं।
टीबीझेड्-द ओरिजिनल (त्रिभुवनदास भीमजी ज़वेरी लिमिटेड)
त्रिभुवनदास भीमजी ज़वेरी लिमिटेड (टीबीज़ेड–द ओरिजिनल) भारत का एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय ज्वेलरी रिटेल ब्रांड है, जिसकी विरासत 160 वर्षों से भी अधिक पुरानी है। इस कंपनी ने अपनी यात्रा वर्ष 1864 में मुंबई के झवेरी बाजार में अपने पहले स्टोर के साथ शुरू की थी। समय के साथ, टीबीझेड् ने खुद को खास तौर पर वेडिंग ज्वेलरी के क्षेत्र में ग्राहकों की पहली पसंद के रूप में स्थापित किया है और यह अपने शानदार गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी डिजाइन के लिए पहचाना जाता है।
भारतीय ज्वेलरी इंडस्ट्री, जो लंबे समय तक असंगठित रही है, उसमें टीबीझेड् ने उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता के मानदंड तय किए हैं। यह भारत का पहला ऐसा जौहरी है जिसने ज्वेलरी पर बायबैक गारंटी (वापसी की गारंटी) दी और 100% हॉलमार्क ज्वेलरी की शुरुआत की।
1864 में एक पारिवारिक व्यवसाय के रूप में शुरू हुआ यह ब्रांड आज 5वीं पीढ़ी द्वारा संचालित एक प्रोफेशनल संगठन बन चुका है। आज टीबीझेड् पूरे भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी के साथ 12 राज्यों के 27 शहरों में 37 स्टोर चला रहा है और लगातार लोगों का भरोसा जीत रहा है।