रिलायंस Jio यूजर्स के Free WiFi ऑफर, आओ जाने कैसे मिलेगा

Reliance JIO Launched AirFiber Independence Day 2024

AirFiber Independence Day 2024 , jio, jio Free Offer, Jio News, Jio AirFiber, Jio freedom offer, reliance jio plan, jio 15 august offers, Reliance Jio, Jio, Jio airfiber with free installation, Jio airfiber connection at disocunt, Jio broadband plan, Jio giving big discount on airfiber plans, जियो एयरफाइबर, जियो फ्रीडम ऑफर, रिलायंस जियो प्लान, जियो 15 अगस्त ऑफर, tech news, Jio fiber Offer, Jio Air Fiber Offer

Reliance JIO Launched AirFiber Independence Day 2024

AirFiber Independence Day 2024 : मुंबई। रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद यूजर का मोहभंग होने की स्थिति में अब करोड़ो यूजर के लिए बड़ा ऑफर लेकर आ गई है। जिससे जियो यूजर को नए एयर फाइबर कनेक्शन पर 26 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक अच्छी छूट मिल रही है। इसके लिए जियो ने AirFiber Independence Day 2024 की घो​षणा कर दी है।

क्या है AirFiber Independence Day 2024

रिलायंस जियो ने अब यूजर के लिए AirFiber Independence Day 2024 ऑफर पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को बिना किसी इंस्टालेशन शुल्क के एयर फाइबर कनेक्शन लेने का ऑफर दिया गया है। कंपनी की और से अब से पहले नया कनेक्शन लेने पर यूजर से इंस्टालेशन के लिए ग्राहकों से 1000 रुपये का चार्ज लिया जा रहा था। अब कंपनी ने यूजर के लिए 26 जुलाई से 15अगस्त 2024 तक के लि AirFiber Independence Day 2024 ऑफर जारी किया है।

ऐसे मिलेगा AirFiber Independence Day 2024 ऑफर

जियो का AirFiber Independence Day 2024 ऑफर AirFiber 5G और Plus पर लागू होगा। जियो का एयर फाइबर कनेक्शन 3 महीने, 6 महीने, 12 महीने की वैधता वाला प्लान लेते है तो आपको इंस्टालेशन पर कोई शुल्क नही लगेगा। जियो का एयर फाइबर के लिए 3 माह इंटरनेट चलाने के लिए 3121 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे वहीं अब 2121 रुपये का भुगतान आपको करना होगा।

Reliance Jio : रिलायंस जियो का आ गया बड़ा प्लान, मिलेगा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Tags : JIO, Jio Offer, AirFiber Independence Day 2024,

 

Exit mobile version