-बुल्ली बाई मोबाइल एप को ओपन सॉफ्टवेयर बनाने वाली वेबसाइट जिट हब पर बनाया गया। यह एक (Hosting Platform) होस्टिंग प्लेटफार्म है।
बुल्ली बाई एप पर सुल्ली महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल किये जाने वाला अपमानजनक शब्द डाले गए है। 4 जुलाई 2021 को ट्विटर पर सुल्ली डील्स के नाम से कई स्क्रीनशाॅट जारी किए गए।