'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म ने कश्मीर से लेकर देश के कोने —कोने तक तहलका सा मचा दिया है। फिल्मों पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं हो रही है इसी बीच फिल्म देशभर के सिनेमाओं में तहलका मचा रही है।
फिल्म हुई टैक्स फ्रीवहीं कुछ राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। लेकिन कांग्रेस की सरकारों वालों राज्यों में इसे अभी टैक्स फ्री नही किया गया है।
द कश्मीर फाइल्स इन राज्यों में हुई टैक्स फ्रीद कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए कई राज्यों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्रियों के पास मांग की गई थी।
द कश्मीर फाइल्स के कलाकारअनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली, चिन्मय मांडलेकर, पुनीत इस्सर, प्रकाश बेलावड़ी, अतुल श्रीवास्तव, ने मुख्य भूमिका निभाई है।