Rajasthan Board 10th Result: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट 28 को

अजमेर(Ajmer News)। पिछले कई दिनों से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Of Secondary Education) दसवीं कक्षा (Rajasthan Board 10th Result) के विद्यार्थियों लिए बड़ी राहतभरी खबर है कि 28 जुलाई 2020 को परीक्षा परिणाम जारी हो रहा है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने सोशल मीडिया पर टविट् कर दसवीं कक्षा (Rajasthan Board Ajmer RBSE 10th result) का रिजल्ट जारी किए जाने की सूचना दी। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट (Tweet) कर बताया कि 10वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा (10th Result) कल शाम 4 बजे की जाएगी।

राजस्थान: प्रदेश के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 9 हजार शिक्षक

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जालोरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा 28 जुलाई 2020 को 4 बजे जयपुर स्थित शिक्षा संकुलमें परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षा में 11 लाख 86 हजार परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती

इससे पहले राजस्थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के तीनों संकायों का परिणाम घेाषित हेा चुका है। बोर्ड ने पूर्व में ही जुलाई माह के अंत में परिणाम के संकेत दिए थे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How To Get and Check RBSE 12th Arts Result)

राजस्थान बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। इसी वेबसाइट पर विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी ले सकते हैं।

RBSE 10th Result : राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) की 10वीं का(10th Result) रिजल्ट जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajresults.nic.in/ और http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर देखा जा सकता है। इन वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को इस तरह से चेक करें।

स्टेप 1. सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर RBSE 10th Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें।

स्टेप 4. अब आप इसे सबमिट करें।

स्टेप 5.अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हेागा।

स्टेप 5.अब आप इसे डाउनलोड करे और इसका प्रिंट आउट निकाल (Download and Printout) लें।

हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version