रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन द्वारा सघन वृक्षारोपण

जयपुर(Jaipur News)। रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन (Rotary Club Jaipur Citizen)ने विभिन्न जगहों पर सघन वृक्षारोपण (Plantation)का कार्यक्रम रखा और समाज को संदेश दिया “जंहा हरियाली है वहां खुशहाली है”। केंद्रीय चिकित्सालय उतर पश्चिमी रेलवे जयपुर में ४०० पेड़, महावीर कॉमर्स कॉलेज में १००, जवाहर नगर में १०० पेड़ लगाए गए।

भाभी जी का पापड़ भगाएगा कोरोना, केंद्रीय मंत्री ने किया लॉन्च

क्लब अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि क्लब द्वारा सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। और ये वृक्षारोपण जापान की एक विशेष तकनीकी से किया जा रहा है। तथा क्बल के द्वारा ११००० पेड़ लगाएं जा रहे हैं। जिसमे ६००० पेड़ जयपुर के विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं।

संस्थापक अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया कि राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा मानसरोवर में बनाए जा रहे सिटी पार्क में बड़े स्तर पर इसी महीने क्लब द्वारा मियाबकी पद्धति द्वारा 5100 वृक्ष लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया की इस क्लब के द्वारा सामाजिक हितों को लेकर विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। चाहे वो वृक्षारोपण हो, चाहे कॉरोना जागरूकता,कैंसर जागरूक अभियान हो, भिक्षुक पुनर्वास स्थापना केंद्र हो, चाहे आश्रित परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा का अभियान हो। यह क्लब इस तरह के सभी कार्यों को करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती

इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में जयपुर रेलवे मंडल के प्रबंधक (डी आर एम) मंजुषा जैन, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व बी जे पी अध्यक्ष अशोक परनामी, एवम् पार्षद कुसुम यादव, तथा रोटरी के पदाधिकारी गण सचिव संदीप जैन, गब्बर कटारा, जे के जैन, राजेश गंगवाल, संजय अग्रवाल, सी ए मनोज जैन, अजय जैन, कमल बड़जात्या,दिनेश बज, सुनील बिल्टीबला,नीरज लुहाड़िया,अनिल गोधा, आकाश लुहाड़िया, सचिन सोगानी,नरेंद्र जैन इत्यादि मौजूद रहे।

अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन

श्रावण मास 2020 : सावन मास में सफलता और समृद्वि के लिए राशि अनुसार ऐसे करें पूजा

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version