राजस्थान: इलाइट ट्यूटोरियल पर हुआ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

जयपुर(Rajasthan News)। मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गोपालपुरा रिद्धि-सिद्धि स्थित इलाइट ट्यूटोरियल ( Elite tutorial at Jaipur )की ओर सेे विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान इस वर्ष सीबीएसई (CBSE) की कक्षा 10 और 12 में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।सफलतम छात्रों में से कई बच्चों ने अपने स्कूल में टॉपर भी रहे। इस दौरान स्टूडेंटस को माला पहना कर मिठाई खिलवाई। 12वीं सीबीएसई परीक्षा में विशेष रुप से कनिष्का देशवाल, चिन्मय माथुर, रजत कुमावत, जयदित्य अरोड़ा, धु्व मोदी, करण वाधवानी, मेघना शेखावत, तनु शर्मा, उदित बाहरी, हर्षित काबरा, आयुष यादव, शोबित गुप्ता इत्यादि विद्यार्थियों ने अपने स्कूल में अधिकतम अंक लाए हैं।

पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई तक

वही दसवीं सीबीएसई परीक्षा में भव्या खंडेलवाल ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए। इसके अलावा चिन्मय सोगानी, नेहल यादव, खुशी चैधरी, पलक सिंघल, अविका, लक्ष्मण सिंह, प्रान्सी जैन, वनीसा गोयल, झंकार पारीक, कृति उपाध्याय ने 90 प्रतिषत से अंक ज्यादा अंक प्राप्त किए। सम्मानित विद्यार्थियों ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और एलाइट ट्यूटोरियल की अनोखी शिक्षण पद्धति को दिया। सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंटस ने कहा कि संस्थान में पूरे साल अध्यापन के दौरान गणित व विज्ञान जैसे कठिन विषयों को भी सरलता से समझाया जाता है।

यह टूल आपके बच्चों को यूट्यूब पर रिस्की वीडियो देखने से रोकेगा

राजस्थान: आईएएस टॉपर टीना डाबी होंगी ब्रिक्स की अवैतनिक सलाहकार
इलाइट ट्यूटोरियल( Elite tutorial at Jaipur) के निदेशक राकेश मिश्रा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि संस्थान अपने स्थापना काल से ही जयपुर में उत्कृष्ट शिक्षण व परिणाम दे रहा है। यहां पूरे साल नियमित कक्षा, हर सप्ताह टेस्ट सीबीएसई बोर्ड आधारित प्रश्नों को हल करने की कार्यशाला, उत्कृष्ट स्टडी मैटेरियल दिए जाते हैं जिससे विद्यार्थी सहजता से अच्छे अंक प्राप्त करते हैं।

Amazon Prime Day : अमेजन पर बड़ी सेल, मिलेगी बेस्‍ट डील्‍स, लॉन्च होंगे सैकड़ों नए प्रोडक्‍ट

राजस्थान : फीस नहीं भरने पर बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रहे स्कूल

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा पाने के योग टिप्स दिए

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version