World No Tobacco Day 2025 : कैंसर से जंग जीत अश्विनी शर्मा जी रहे सामान्य जिंदगी

World No Tobacco Day 2025 : Winning the Battle Against Cancer : Ashwini Sharma Journey to a Normal Life

Battle Against Cancer, Ashwini Sharma, Ashwini Sharma Jaipur, Ashwini Sharma Rajasthan, Ashwini Sharma CMO, World No Tobacco Day, World No Tobacco Day 2025, Dr Pawan Singhal

World No Tobacco Day 2025 : Winning the Battle Against Cancer : Ashwini Sharma Journey to a Normal Life

World No Tobacco Day 2025 : जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत 58 वर्षीय अश्विनी शर्मा जो दोस्तों के साथ कभी कभार तंबाकू व चबाने वाले उत्पादों का उपभोग करते थे। उनकों वर्ष 2017 में मुंह में छाला होने का पता चला, जिसके बाद चिकित्सकों को दिखाया और इसकी बायोप्सी कराई। जिसकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि कैंसर है,तो माता पिता,बेटा,पत्नी सहित पूरा परिवार ही सदमे में आ गया। जिसके बाद जयपुर व दिल्ली के चिकित्सकों को दिखाया। लेकिन सभी चिकित्सकों ने 10 से 12 लाख रुपये का पैकेज बताया। काफी दिन बीत जाने के बाद अंत में सवाई मानसिंह अस्पताल के डा.पवन सिंघल को दिखाया।

एसएसएस अस्पताल के चिकित्सक ने दिखाई जीने की राह

अश्विनी शर्मा बतातें है कि जब दिल्ली व जयपुर के चिकित्सकों को जांच कराई तो किसी ने भी सरकारी अस्पताल में इलाज की सलाह नहीं दी। लेकिन सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सक डा.पवन सिंघल ने जांच की और पूरा इलाज कराने की सलाह दी।

अश्विनी शर्मा

उन्होंने ऑपरेशन के बाद की स्थिति जैसे चेहरे की विकृति, भोजन ग्रहण करने की स्थिति सहित सारी बातों को समझाया और हौसला दिलाया। जिसके बाद ऑपरेशन भी सफल हुआ और आज 8 साल बाद भी उनकी चिकित्सीय सलाह के अनुसार आरामदायक सामान्य जिंदगी का सफर चला रहा हूं। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

शर्मा बतातें है कि मेरे लिए,डॉ.पवन सिंघल भगवान का रूप है। इसलिए आमजन से अपील करता हूं कि तंबाकू या अन्य किसी तरह का निकोटीन उत्पादों का सेवन ना करें। इनसे जिंदगी नरक बनने के सिवाय कुछ नही है।

Exit mobile version