राजस्थान में धूल भरी आंधी के साथ बरसात के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cycloning Circulation,Western Rajasthan, hailstorm, Weather Department,Rain, Alert, Meteorological Department,Jaipur News, weather forecast, Rajasthan Weather, Heavy Rain, Hailstorm, Weather News, rain in rajasthan, Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm,

जयपुर। देश के कई भागों में मौसम विज्ञान विभाग (Weather Department) ने अगले पांच दिनों में बारिश (Heavy Rain) और तेज अंधड़ का पूर्वानुमान जताया है। विभाग (Meteorological Department) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीप में चक्रवाती परिसंचरण के चलते भारत के दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीप क्षेत्र में अगले पांच दिनों के दौरान आंधी और बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी जारी रहने से लेकर तेज बारिश तक हो सकती है। राजस्थान(Rajasthan) में आगामी दिनों में अंधड़ व बारिश की चेतावनी भी जारी किया गया है। इन दिनों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। राजस्थान में दोपहर बाद मौसम (Weather) ने करवट ली और हवा में नमी आई।

राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur)सहित अन्य जिलों में गुरुवार दोपहर आई हल्की बूंदाबादी (Rain) ने तेज गर्मी और उमस से लोगों को राहत दिलाई है।

राजस्थान में अंधड़ व बारिश की चेतावनी
जयपुर मौसम केन्द्र (Jaipur Weather Deaprtment) के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान (Western Rajasthan) के कुछ भागों में अगले चार-पांच दिनों में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग (Weather Department) ने आगामी दिनों में राज्य के कई हिस्सों में अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

उन्होने बताया कि बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में गुरुवार दोपहर बाद से शाम तक 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ धूलभरी आंधी चलने और शुक्रवार को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर के बाद अचानक तेज हवाओं और मेघगर्जन/वज्रपात के साथ तेज अंधड़ व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। 17 अप्रैल को इसका प्रभाव पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में देखने को मिलेगा और 18 अप्रैल से राज्य में मौसम फिर से शुष्क रहने का अनुमान है।

More News : Cycloning Circulation, Western Rajasthan,  hailstorm, Weather Department, Rain,  Alert,  Meteorological Department, Jaipur News,  weather forecast,  Rajasthan Weather,  Heavy Rain, Hailstorm, Weather News,  rain in rajasthan,  Jaipur Meteorological Department, weather news rajasthan, weather department, राजस्थान में मौसम की जानकारी, Massive storm and hailstorm, आज का मौसम,   IMD, weather news, weather forecast today,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version