जयपुर। अब अजमेर- जयपुर से दिल्ली (Ajmer-Jaipur-Delhi) जाने वालों के लिए (Vande Bharat Express) वंदे भारत एक्सप्रेस में (Indian Railway) सफर शुरु हो गया है। इससे कम समय में यह यात्रा हो सकेगी। अजमेर – दिल्ली कैंट (Ajmer-Delhi Cantt Vande Bharat Express ) वंदे भारत एक्सप्रेस शुरु हो चुकी है। जिसकी शुरुआत (PM) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (Narendra Modi) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रेल मंत्री सहित अन्य मंत्रियों की मौजूदगी में हुई। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
Tags : Vande Bharat Express, Indian Railway