अंबेडकर जयंती पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने दी सौगात,अंबेडकर सर्किल सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख की स्वीकृति

Union Minister Meghwal gave a gift on Ambedkar Jayanti, sanctioned 10 lakhs for Ambedkar Circle beautification

Dr. Ambedkar Jayanti, Union Minister Arjun Ram Meghwal, Ambedkar Jayanti, Ambedkar Circle Bikaner, Bikaner Ambedkar Circle, Teja Ram Meghwal,

Union Minister Meghwal gave a gift on Ambedkar Jayanti, sanctioned 10 lakhs for Ambedkar Circle beautification

बीकानेर अंबेडकर सर्किल सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख की स्वीकृति

बीकानेर। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम कार्य के रूप में बीकानेर अंबेडकर सर्किल के सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख की स्वीकृति की है।

Union Minister Meghwal gave a gift on Ambedkar Jayanti, sanctioned 10 lakhs for Ambedkar Circle beautification

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निजी सहायक तेजाराम मेघवाल ने अम्बेडकर सर्किल पर अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में सार्वजनिक घोषणा कर बताया बीकानेर में अम्बेडकर सर्किल सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख ओर डॉ बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी में सोलर पैनल के लिए 20 लाख रुपये की स्वीकृति की है।

इस अवसर पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, जिला मंत्री मनीष सोनी, भाजयुमो महामंत्री पंकज अग्रवाल, कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी, डॉ सुशील मोयल, अशोक जनागल, योगेश पंवार, राजकुमार पन्नू, संजय जनागल, राजकुमार हटीला, रवि इनखिया, टीकूराम जयपाल, साजन जावा, जगदीश तिवाड़ी, लक्ष्मण मंडाल उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version