कोहरे के मौसम में ट्रेन यातायात होगा प्रभावित, यहां देखें लिस्ट 

Train traffic will be affected during fog season see the list here

Train traffic, fog season, fog season 2025, fog season Train Deatils, Indian Railway,

Train traffic will be affected during fog season see the list here

जयपुर। रेलवे ने सर्दी के मौसम में पड़ने वाले कोहरे के मौसम को मध्यनजर रखते हुए 2 ट्रेनों को रद्द किया है वहीं 4 ट्रेनों के फेरों में कमी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की निम्नांकित रेलसेवाओं को 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक रद्द/ फेरों में कमी की जा रही है।

रद्द रेलसवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरू, शनि) रेलसेवा

1. गाड़ी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक (गुरू, शनि) रेलसेवा दिनांक 04.12.25, 06.12.25, 11.12.25, 13.12.25, 18.12.25, 20.12.25, 25.12.25, 27.12.25, 01.01.26, 03.01.26, 08.01.26, 10.01.26, 15.01.26, 17.01.26, 22.01.26, 24.01.26, 29.01.26, 31.01.26, 05.02.26, 07.02.26, 12.02.26, 14.02.26, 19.02.26, 21.02.26, 26.02.26 व 28.02.26 को (26 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) रेलसेवा

2. गाड़ी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक (शुक्र व रवि) रेलसेवा दिनांक 05.12.25, 07.12.25, 12.12.25, 14.12.25, 19.12.25, 21.12.25, 26.12.25, 28.12.25, 02.01.26, 04.01.26, 09.01.26, 11.01.26, 16.01.26, 18.01.26, 23.01.26, 25.01.26, 30.01.26, 01.02.26, 06.02.26, 08.02.26, 13.02.26, 15.02.26, 20.02.26, 22.02.26, 27.02.26 व  01.03.26 को (26 ट्रिप) तक रद्द रहेगी।

रेलसेवाओं के फेरों में कमी

गाड़ी संख्या 12988, अजमेर- सियालदाह (प्रतिदिन) एक्सप्रेस

1. गाड़ी संख्या 12988, अजमेर- सियालदाह (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को दिनांक 02.12.25, 04.12.25, 06.12.25, 09.12.25, 11.12.25, 13.12.25, 16.12.25, 18.12.25, 20.12.25, 23.12.25, 25.12.25, 27.12.25, 30.12.25, 01.01.26, 03.01.26, 06.01.26, 08.01.26, 10.01.26, 13.01.26, 15.01.26, 17.01.26, 20.01.26, 22.01.26, 24.01.26, 27.01.26, 29.01.26, 31.01.26, 03.02.26, 05.02.26, 07.02.26, 10.02.26, 12.02.26, 14.02.26, 17.02.26, 19.02.26, 21.02.26, 24.02.26, 26.02.26 व 28.02.26 को (39 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर (प्रतिदिन) एक्सप्रेस

2. गाड़ी संख्या 12987, सियालदाह-अजमेर (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को दिनांक 03.12.25, 05.12.25, 07.12.25, 10.12.25, 12.12.25, 14.12.25, 17.12.25, 19.12.25, 21.12.25, 24.12.25, 26.12.25, 28.12.25, 31.12.25, 02.01.26, 04.01.26, 07.01.26, 09.01.26, 11.01.26, 14.01.26, 16.01.26, 18.01.26, 21.01.26, 23.01.26, 25.01.26, 28.01.26, 30.01.26, 01.02.26, 04.02.26, 06.02.26, 08.02.26, 11.02.26, 13.02.26, 15.02.26, 18.02.26, 20.02.26, 22.02.26, 25.02.26, 27.02.26 व 01.03.26 को (39 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ (प्रतिदिन)  एक्सप्रेस 

3. गाड़ी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ (प्रतिदिन)  एक्सप्रेस रेलसेवा प्रत्येक शनिवार को दिनांक 06.12.25, 13.12.25, 20.12.25, 27.12.25, 03.01.26, 10.01.26, 17.01.26, 24.01.26, 31.01.26, 07.02.26, 14.02.26, 21.02.26 व 28.02.26 को (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ (प्रतिदिन) एक्सप्रेस 

4. गाड़ी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ (प्रतिदिन) एक्सप्रेस रेलसेवा प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 09.12.25, 16.12.25, 23.12.25, 30.12.25, 06.01.26, 13.01.26, 20.01.26, 27.01.26, 03.02.26, 10.02.26, 17.02.26, 24.02.26 व 01.03.26 को (13 ट्रिप) रद्द रहेगी।
Exit mobile version